फटाफट तैयार ग्रिल्ड कॉर्न सैंडविच

शाम के नाश्ते में कुछ चेंज चाहती हैं, तो मनपसंद कॉर्न सैंडविच तैयार करें। ये देखने और खाने में जितना स्वादिष्ट है, बनाने में उतना ही आसान है। तो आज शाम को ही बनाइये कॉर्न सैंडविच को...

सामग्री- 


ब्राउन ब्रेड के 8 स्लाइस

1 कप स्वीट कॉर्न नमक डाल उबाले हुए
1 टमाटर बारीक कटा
1 प्याज बारीक कटा
1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
2 बडे चम्मच हरी चटनी
थोडी सा कसा हुआ चीज
स्वादानुसार नमक और बटर।
आग की स्लाइड्स पर पढें सैंडविच बनाने की विधि को...

बनाने की विधि- टमाटर, प्याज, कॉर्न, कसा चीज, नमक और काली मिर्च अच्छी तरह से मिलाएं।
4 ब्रेड पर बटर लगाएं। बाकी ब्रेड पर हरी चिटनी लगाएं। 

बटर लगी ब्रेड पर टमाटर-कॉर्न का मिश्रण सेट करें और ऊपर से हरी चटनी लगी ब्रेड रखें। प्रत्येक सैंडविच को सैंडविच मेकर में रख कर ग्रिल करें और सॉस के साथ सर्व करें।
मिश्रण में आप उबले आलू और खीरे जैसे ऑप्शन भी ट्राई कर सकती हैं। 

Comments